तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा, अस्पताल में की तोड़फोड़

- रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के कर्मचारी धरने पर बैठे, सात गिरफ्तार

तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा, अस्पताल में की तोड़फोड़

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में तीमारदारों ने शुक्रवार देर रात डॉक्टर को पीट दिया। इससे नाराज डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ ने शनिवार सुबह हड़ताल कर दी। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को शांत कराया। सात आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी।

सीएमएस डॉक्टर श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे कुछ लोग एक महिला मरीज को लेकर आए थे। इएमओ विपिन कुमार शर्मा ड्यूटी पर थे। तीमारदार उनसे बहस के बाद बदतमीजी करने लगे और मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंचे एसीपी और इंस्पेक्टर से भी अभद्रता की।

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला को लेकर कुछ तीमारदार अस्पताल आए थे। उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी। महिला को इंजेक्शन दिया गया और फिर कुछ देर के लिए मरीज को रुकने को कहा गया। उन्होंने बताया इस बीच बुजुर्ग महिला मरीज के पति को चक्कर आ गया। जांच की गई तो उनका बीपी बहुत हाई था। उन्हें भी दवा दी गई और थोड़ी देर रुकने को कहा गया। इस पर नशे में धुत तीमारदारों को लगा कि इलाज नहीं हो रहा है। उन्होंने हल्ला मचान शुरू कर दिया। मना किया गया तो बाहर से कुछ और लोगों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। सोने की चेन छीन ले गए। रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ ने मारपीट की घटना के विरोध में शनिवार को ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। 

सभी मुख्य गेट पर जमा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे अस्पताल इलाज के लिए आए मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।राजाजीपुरम थाना इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की और काम पर लौट गए। राजाजीपुरम थाना इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की और काम पर लौट गए। सूचना मिलते ही राजाजीपुरम थाना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब पौन घंटे तक प्रदर्शन के बाद चिकित्सक और कर्मचारी काम पर लौट गए।

सात आरोपियों को गिरफ्तार किया
राजाजीपुरम थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि 7 लोगों को हिरासत में लिया गया था। सभी आरोपी नशे में धुत थे। मेडिकल कराया गया है। इनकी पहचान न्यू पारा कालोनी अशोक बिहार निवासी अमित कुमार, मोहनलालगंज करनपुर के पंकज कुमार सिंह, विकास नगर के ध्रुव यादव, पारा न्यू रामबिहार कालोनी निवासी हर्षकुमार, आलमबाग चित्रगुप्त नगर निवासी विकास पांडेय, पारा मर्दनखेड़ा निवासी सूरज यादव और सूर्यनगर निवासी राजवर्धन सिंह के तौर पर हुई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा
हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान
यूपी में संभव अभियान 5.0 का शुभारंभ