04 अप्रैल तक 110.88 करोड़ की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी

04 अप्रैल तक 110.88 करोड़ की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्ते अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती कर रही है। चार अप्रैल तक आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 04 अप्रैल तक कुल 110.88 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी आदि जब्त किये गये हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी बयान में बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 04 अप्रैल, 2024 तक कुल 110.88 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी आदि जब्त की गयी है। इसमें 2,020.93 लाख रुपये नकद धनराशि, 2799.35 लाख रुपये कीमत की 819492 लीटर शराब, 4352.74 लाख रुपये कीमत की 7021713.63 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 137.27 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 04 अप्रैल को कुल 164.09 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त किया गया। इसमें 16.24 लाख रुपये नकद धनराशि, 57.16 लाख रुपये कीमत की 21566.82 लीटर शराब, 86.05 लाख रुपये कीमत की 103861.55 ग्राम ड्रग एवं 4.65 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। 04 अप्रैल को प्रमुख जब्ती में जनपद सहारनपुर की बेहट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30.80 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 308 ग्राम ड्रग, जनपद अलीगढ़ की इगलास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.81 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 51250 ग्राम ड्रग तथा जनपद कौशाम्बी की मंझनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.39 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 41.55 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7.25 लाख रुपये नकद एवं 4.50 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री पकड़ी गयी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा...
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी
मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी