तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एन्क्वास सर्टिफिकेट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी बधाई 

तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एन्क्वास सर्टिफिकेट

लखनऊ। राजधानी तीन आरोग्य मंदिरो को एंक्वास सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। गुरुवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर मोहनलालगंज ब्लॉक के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को साल नेशनल क्वालिटी एशयोरेंस स्टेंडर्ड सर्टिफिकेट दिया गया है। ज्ञात हो कि यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं बेरिसालपुर, लालपुर और टिकरा है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल कहते हैं कि एन्क्वास पाने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सभी स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बधाई दी। उन्होने कहाकि हमें अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को भी एनक्वास दिलाने के लिए प्रयास करना है। इसके साथ ही शासन ने भी यह निर्देश दिए हैं कि साल 2025 दिसंबर तक 50 फीसद स्वास्थ्य इकाइयों तथा 2026 दिसंबर तक 100 फीसद स्वास्थ्य इकाइयों को एन्क्वास मिले। हमें मिशन मोड में काम करना होगा। एन्क्वास प्राप्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को 1.28 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है।
 
मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक कुमार बताते हैं कि एन्क्वास असेस्मेंट की प्रक्रिया में सीएमओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर आशा कार्यकर्ता तक का सहयोग मिला।टीम भावना के तहत हमने काम किया और हम सफल भी रहे। इस वित्तीय वर्ष में कायाकल्प पुरस्कार विजेता पाँच आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं जो कि एन्क्वास की तैयारी करेंगे। उसके लिए हम काम कर रहे हैं, ब्लॉक में कुल 20 क्रियाशील आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं।सभी को एन्क्वास सर्टिफिकेट दिलाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।
 
एन्क्वास के एक्सटर्नल एसेसर डा. सलमान बताते हैं कि एन्क्वास प्रक्रिया से स्वास्थ्य अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है और वह इस क्रम में अपना बेहतर देने का प्रयास करते हैं।इससे मिली धनराशि को वह स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाओं को देने और जो कमियाँ हैं उन्हें दूर करने में खर्च कर सकते हैं।
 
एन्क्वास प्राप्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहित सिंह बताते हैं कि एन्क्वास सर्टिफिकेट एक लंबी और जटिल प्रक्रिया के बाद मिलता है। यह हमे मिला जो कि गर्व की बात है इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है कि हमें आगे भी गुणवतापूर्ण सेवाएं देते रहना है। एन्क्वास एसेस्मेंट की तैयारियों में हमें जिले से लेकर ब्लॉकतक के सभी अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन से ही एन्क्वास मिला है।जो भी कमियाँ थीं और जिन बिंदुओं पर हमे ज्यादा फोकस करना था हमारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया जिन पर हमने काम किया और हमें सफलता मिली।
 
इसके साथ ही समुदाय के साथ जुड़ना उनमें आरोग्य मंदिरों को लेकर विश्वास जगाना। उन्हें आरोग्य मंदिर में दी जा रही सेवाओं की जानकारी देने के साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए प्रोत्साहित करना जैसे कि डायबिटीज और बीपी सामान्यतया लोगों को पता नहीं चलते हैं.आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सात प्रमुख सेवाओं में एक सेवा है कि 30 साल से ऊपर की आयु के सभी व्यक्तियों की डायबिटीज और बीपी की जांच करना है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत 12 स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं जिनमें सात अनिवार्य हैं।
 
यह सात अनिवार्य सेवाएं हैं- प्रसवपूर्व जाँचे, गैर संचारी रोग, पैलिएटिव केयर, योगा, टेली मेडिसिन, वृद्धों की देखभाल और आँख, कान व कान संबंधी सेवाएं। एन्क्वास प्राप्त करने के मानक है सेवा प्रावधान, मरीजों के अधिकार, क्लीनिकसेवाएं, संक्रमण नियंत्रण, इनपुट, सहायता सेवाएं और परिणाम।इन सभी मानकों में कम से कम 70 फीसद अंक लाने होते हैं।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अमित शाह ने सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोदिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया अमित शाह ने सबसे बड़ी पुलिस लाइन और घाटलोदिया पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया
अहमदाबाद | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सबसे बड़ी पुलिस लाइन...
स्वास्थ्य रक्षा अभियान में आयुर्वेद व एलोपैथ को साथ लेकर चलने की आवश्यकता : डॉ. वीररत्न
प्रयागराज कुंभ मेले में कोटा के युवक की मौत
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
रीट 2025 के लिए 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख, साढे़ 11 लाख ने किया आवेदन
सात समंदर पार पहुंची धौलपुर की गजक की "मिठास"
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल