सिलेंडर स्प्रे-सिगरेट पिचकारी से खास मनेगी अबकी होली

सबसे महंगी पिचकारी बसूका बाजारों में मिल रही 2500-3000 रुपये तक

सिलेंडर स्प्रे-सिगरेट पिचकारी से खास मनेगी अबकी होली

  • 50 से लेकर 2500 रुपये तक की स्टाइलिश पिचकारी बाजारों में बिक रही
  • स्मोक कलर पटाखों की इस बार होली पर है भारी डिमांड, प्रतिबंध से परे

लखनऊ। रंगों का त्यौहार यानी होली पर्व अब दो से तीन दिनों बाद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में लोग सभी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली पर्व को मनाने की तैयारी में लग गये हैं। जबकि होली को लेकर एक तरफ प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सड़कों पर नजर आ रहा है तो वहीं रंगों से लेकर खाने पीने की हर छोटी-बड़ी दुकानों पर भारी भीड़ नजर आने लगी है।

एक तरफ चुनावी माहौल और होली के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस बल कि सक्रियता दिखाई दे रही है। वहीं बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है। होली के त्यौहार में कई ऐसे खाद्य पदार्थ भी डिमांड में है। बात अगर रंगों की जाए तो हर बार की तरह लोगों को इस बार भी हर्बल रंग ही पसंद आ रहे हैं।

उसमें भी सबसे ज्यादा भगवा रंग की मांग यकायक बढ़ती जा रही है जिसके चलते व्यापारियों को भगवा रंग के गुलाल अत्यधिक मात्रा में मंगवाने पड़ रहे हैं।  होली पर सबसे ज्यादा डिमांड हो रही पिचकारियों की अगर बात की जाए तो इस वर्ष स्मोग कलर पटाखों, सिलेंडर स्प्रे, स्मोकिंग सिगरेट पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड ग्राहकों द्वारा की जा रही है। आलमबाग, अमीनाबाद, चौक, निशातगंज, महानगर, निरालानगर, इंदिरानगर, चिनहट, राजाजीपुरम, अलीगंज,इंजीनियरिंग कॉलेज, मड़ियांव, बाजार खाला व ठाकुरगंज के तमाम दुकानदारों से जब तरूणमित्र टीम ने बातचीत की तो यह पता चला कि इनके यहां अबकी होली पर्व पर 50 रुपये से लेकर ढाई हजार तक की स्टाइलिश पिचकारियों की भरमार है।

modi22

अब पिचकारी भी तोड़ र​ही चुनावी आचार संहिता...!

वहीं जबकि मार्केट में तमाम दुकानों पर कुछ ऐसी भी पिचकारियों का रेला लगा हुआ है, जिन पर कई प्रमुख राजनेताओं की फोटो भी चस्पा हुआ है। ऐसे ही आलमबाग बाजार के कुछेक दुकानों पर मोदी-योगी की फोटो लगी पिचकारी लगी हुई है जोकि ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऐसे कुछ खास पिचकारी भी चुनावी आचार संहिता तोड़ते नजर आ रहे हैं जिन पर अभी तक लखनऊ पुलिस और स्थानीय प्रशासन टीम की निगाहें नहीं पहुंच सकी हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी   बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
रियो डी जनेरियो। ब्राजील की शीर्ष फुटबॉल लीग सीरी ए की प्रमुख क्लब बोटाफोगो ने मंगलवार को दाविदे अंचेलोटी को...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
पत्रकारिता की नाक कटाने पर तुला 'गोदी मीडिया'
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
धर्मांतरण का धंधा: विदेशी फंडिंग और सामाजिक विघटन का षड्यंत्र
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते