इस बार भगवा गढ़ जाएगा कांग्रेस की झोली में
अगर ठाकुर बना प्रत्याशी तो कांग्रेस की होगी बल्ले-बल्ले, ठाकुर, मुस्लिम, दलित की वोट करेगी चोट
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) लोकसभा चुनाव 2024 और गाजियाबाद की जनता के खिल रहे चेहरे इस बात की तसदीक कर रहे हैं कि इस बार गाजियाबाद में कुछ नया होने जा रहा है, नजारा देखने काबिल है। इस बार भी लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद की सीट कांग्रेस के पास है। हालांकि अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इस बार कहानी में मोड़ आ गया है। बताते चलें कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार तो लड़ाएगी लेकिन वो इस उम्मीदवार को सपा से लाएगी। सूत्र यहां तक बताते हैं कि कांग्रेस गाजियाबाद में ठाकुर कार्ड खेल सकती है और यही नहीं उसका उम्मीदवार भी नदिया पार से आयेगा। यहां पर समझने वाली बात यह है कि ये समाजवादी असलियत में पुराना कांग्रेसी है। नूदल के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले नरेन्द्र सिंह चौहान की राजनीति की शुरुआत कांग्रेस में एनएसयूआई से हुई थी। और इस नाम को मजबूत दावेदार भी बताया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यहां इस कार्ड के जरिए कांग्रेस चुनाव में मजबूती लाना चाहती है। हालांकि इसके पीछे तर्क यह भी दिया जा रहा है कि इस बार भाजपा के पास ठाकुर उम्मीदवार नहीं है लिहाजा यहां कांग्रेस के इस फैक्टर का बहुत बड़ा असर पड़ेगा और कांग्रेस यहां पर मजबूत खिलाड़ी के रूप में आएगी। बहरहाल आज दिल्ली में इस कार्ड को लेकर चर्चा होगी और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार कांग्रेस यहां ठाकुर कार्ड खेलने जा रही है और उसका यह नाम नदिया पार से आने वाला है, साथ ही गाजियाबाद की जनता के चेहरे पर भी इस नाम की चमक दिखाई देने लगी है। बताते चलें कि ठाकुर, मुस्लिम, दलित समीकरण कांग्रेस के पाले में सीधे तौर पर चले जाएंगे, साथ ही अन्य समुदाय की वोट भी काफी हद तक ठाकुर को पड़ेगी।
टिप्पणियां