गैराज में लगी आग की चपेट में आईं कारों में हुए धमाके
घंटों मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
- आग से करीब 20 गाड़ियां जलकर स्वाहा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई कारें जलने लगी। इस बीच आग से सीएनजी कारों में धमाके से उड़ गई। आग की लपटें और धमाकों की आवाज से गैराज के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 20 गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं। चिनहट पुलिस के मुताबिक देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास बने एक कार गैराज में आज सुबह आग लगने की सूचना मिली।
आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड को जानकारी देते हुए मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इस बीच गैराज में खड़ी सीएनजी कारों में आग के चलते तेज धमाके होने लगे और लोग घबरा गए। मौके पर आई दमकल गाड़ियों और फायर बिग्रेड कर्मियों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से गैराज में खड़े करीब 20 लग्जरी कारें जल कर स्वाहा हो गई। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि कार गैराज में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल किसी के द्वारा जलती माचिस फेंकने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से कई कारें जल गईं हैं। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है और स्थिति सामान्य है।
कार गैराज मालिक से पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ चौक फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई की थाना मदेयगंज के अंतर्गत पक्का पुल के पास झुग्गी झोपड़ी में आग लगी है। फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर देखा गया की पक्का पुल के पास सिंचाई विभाग के कार्यालय के पीछे एक अस्थाई झोपड़ी में आग लगी हुई थी। जिसे तत्काल गाड़ी से पंपिंग करते हुए आग बुझाने प्रारंभ कर दिया गया और लगभग 20 मिनट के प्रयासों के बाद आपको पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
झोपड़ी में आग लगे का कारण ज्ञात नहीं हो पाया घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि आग लगने की वजह से झोपड़ी में रखा हुआ एक छोटा सिलेंडर भी फट गया । जिस कारण आग लग गई किंतु फायर सर्विस की तुरंत कार्रवाई के कारण बगल की दो झोपड़ियां को बचा लिया गया। जिसके पास दो ऊंट भी थे जिन्हें भी घायल होने से बचा लिया गया।
टिप्पणियां