रंगमंच के नाटक कलाकारों को किया गया सम्मानित
By Harshit
On
ललितपुर। सड़क सुरक्षा पखबाड़ा के समापन समारोह कार्यक्रम में बस स्टैंड पर रंगमंच के देवेन्द्र राय एण्ड ग्रुप के कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित नाटक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का भव्य मंचन करके लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय वाहन चालकों द्वारा की गई जरा सी भी लापरवाही कितनों का सुहाग छीन लेती है, कितनों को अनाथ बना देती है। इसलिये आप लोग हमेशा सड़क नियमों का पालन करें, जिससे अपना जीवन सुरक्षित रहे। क्योंकि जीवन बड़ा अनमोल है, जीवन बार बार नही मिलता है, जीवन एक बार मिलता है। नाटक कलाकारों के हाथों में तख्तियां भी थी जो सड़क सुरक्षा नियमों का सन्देश दे रही थी।
रंगमंच के मजे हुये कलाकार देवेन्द्र राय एण्ड ग्रुप के कलाकारों द्वारा नाटक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की दमदार प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा और कलाकारों की प्रस्तुतियों को सभी ने काफी सराहा। अन्त में एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, एआरटीओ मो.कय्यूम ने संयुक्त रूप से नाटक कलाकारों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नाटक कलाकारों में देवेन्द्र राय, सोहित जैन बजाज, विमल कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, राहुल रैकवार, सतीश कुमार, समीर कुशवाहा, रोहित सिंह ठाकुर, गौरव उपस्थित रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 12:15:48
कानपुर : शिवराजपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु के घायल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथी...
टिप्पणियां