सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक की जमकर लगा दी क्लास
एडीजी ट्रैफिक को चेतावनी,कहा सस्पेंड करने वाला काम किया
On
लखनऊ। महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर मंगलवार सीएम योगी काफी नाराज और सख्त नजर आये।सीएम ने एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक की जमकर क्लास लगा दी। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने तक की चेतावनी दी। योगी ने प्रयागराज एडीजी भानु भास्कर से कहा महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम योगी ने कहा है कि जब वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। गौरतलब है कि महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ भानु भास्कर पर पूरे मेला क्षेत्र में ट्रैफिक की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान भानु भास्कर फील्ड में नहीं उतरे। न ही मौनी अमावस्या को लेकर सतर्कता दिखाई। सीएम योगी को उनका फीडबैक मिला। इसके बाद चेतावनी दी। एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक, 3 दिनों से प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर जाम जैसी स्थिति है। ऐसे में उन्होंने कोई खास कदम नहीं उठाया। सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे,पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन रहे। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक़ एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम योगी ने कहा है कि जब वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। गौरतलब है कि महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ भानु भास्कर पर पूरे मेला क्षेत्र में ट्रैफिक की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान भानु भास्कर फील्ड में नहीं उतरे। न ही मौनी अमावस्या को लेकर सतर्कता दिखाई। सीएम योगी को उनका फीडबैक मिला। इसके बाद चेतावनी दी। एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक, 3 दिनों से प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर जाम जैसी स्थिति है। ऐसे में उन्होंने कोई खास कदम नहीं उठाया। सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे,पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन रहे। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
.jpg)
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 21:25:12
जौनपुर। लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।...
टिप्पणियां