जनसेवा का जज्बा और जुनून डाॅ. बीपी त्यागी जैसा नहीं देखा गया
आमजन के लिए बेहतर सोच और समझ पर काम करना एक बड़ी चुनौती का सामना करने जैसा होता है, इसमें भी डाॅ. त्यागी सफल रहे
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जनसेवा का जज्बा और जुनून रखने के लिए दिल भी बड़ा हो और आपकी जुबान में भी मिठास हो, साथ ही गलत का आंकलन करके आपकी आवाज भी बुलंद हो तब ही आप जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करने में सफल हो सकते हैं। ठीक इसी तर्ज पर गाजियाबाद के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डाॅक्टर बीपी त्यागी ने किया है। जानकारी के लिए बता दें कि विश्व में परचम लहराने वाले गाजियाबाद के एकमात्र डाॅ. हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त करने वाले देश के प्रथम डाॅक्टर बीपी त्यागी साबित हुए हैं। यहां पर हम आपको यह भी बताते चलें कि गलत का विरोध करने में उन्होंने कभी कोई चूक नहीं की साथ ही डाॅ. बीपी त्यागी के लिए अगर जनसेवा की बात की जाए तो ये कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि समूचे गाजियाबाद में शायद ही किसी एक व्यक्ति ने ऐसी सच्ची जनसेवा की होगी। सबसे पहले हम आपको बताते चलें कि डाॅ. बीपी त्यागी ने अपने अस्पताल परिसर में एक पहल कर लिखकर चस्पां किया है कि आप आप अपनी फीस हमारी सुरक्षा के दौरान पहले ही दे चुके हैं, ये हमारे उन जवानों के लिए लिखकर चस्पां किया है जो बार्डर पर हमारी सुरक्षा में दिन रात तैनात रहकर हमें सुरक्षित रखने का काम करते हैं। दूसरी जनसेवा भी इससे कम नहीं है चूंकि हर वर्ष डॉक्टर बीपी त्यागी कान के पर्दों का निशुल्क ऑपरेशन करने का काम करते हैं और मरीजों की संख्या में लगातार हर वर्ष इजाफा होता है, इस वर्ष भी 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 121 निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे और इसके बाकायदे मोबाइल नंबर के जरिये कोई भी गरीब व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन फ्री करा सकता है, इसी के साथ सबसे बड़ी बात ये है कि अमूमन हम सब सरकारें अपने वोट को देकर बनाते हैं और ऐसे में हमें यह उम्मीद होती है कि फलां सरकार ये अच्छा काम करेगी वो अच्छा काम करेगी, लेकिन जब इस दिशा में हमारे जनप्रतिनिधि खरे नहीं उतरते हैं तो उनकी भी सर्जरी डाॅ. बीपी त्यागी बेहतर ढंग से करना जानते हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली वयवस्थाओं की अनदेखी पर आम नागरिक के लिए उनकी सुख सुविधाओं पर जनप्रतिनिधियों या फिर सरकार को घेरने से भी डाॅ. बीपी त्यागी चूक नहीं करते। ऐसे तमाम उदाहरण हैं जो उनके द्वारा जनहित में किए गए चाहे पार्क की समस्या हो या फिर स्वास्थय के प्रति इन सभी मुद्दों की लड़ाई आमजन के लिए लड़ने का काम करते आए हैं, उनका मानना है कि हमें सही दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए जोकि सबसे अधिक मायने रखता है।
टिप्पणियां