बेटे ने रिश्तों का किया क़त्ल,मरने तक मां-बाप के सिर को हथौड़े से कूचता रहा

हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, पत्नी चीखती रही

बेटे ने रिश्तों का किया क़त्ल,मरने तक मां-बाप के सिर को हथौड़े से कूचता रहा

  • हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी,पुलिस तलाश में जुटी

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में एक बेटे ने अपने रिश्तों का क़त्ल कर डाला। आरोप है कि बेटा अपने माता-पिता की हत्या कर फरार हो गया। उसने अपने माता-पिता का सिर हथौड़े से तब तक कूचा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। इस दौरान उसकी पत्नी यह सब देखकर चिल्लाती रही। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना मोहनलालगंज के जबरौनी गांव की है। आरोपी विशनेश जबरौली गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम जगदीश (70), जबकि मां का नाम शिवप्यारी (68) था। पुलिस ने बताया जगदीश के छोटे बेटे गोलू की शादी तय हो गई थी। दस दिन पहले तिलक हुआ था। जगदीश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वह छोटे बेटे की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन बड़ा बेटा विशनेश इसका विरोध कर रहा था।

 प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी बात पर बीती रात झगड़ा हुआ, इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। शनिवार रात 10 बजे बेटे का माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि बेटा कमरे से हथौड़ा लेकर आया। पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। इसके बाद उसने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। माता-पिता खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया। 

लोग पति-पत्नी को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया दो टीमें बनाकर उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बेटा फरार है। दो टीमें बनाकर उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा...
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी
मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी  
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी