विकास भवन में नुक्कड़ नाटकों की श्रंखला का किया रिबन काटकर शुभारंभ
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )
जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा रिबन काटकर विकास भवन में नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला का किया शुभारंभ,, नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करते हुए यह टीम बालक और बालिका में भेद न करने,शिक्षा के प्रचार- प्रसार एवं निपुण भारत अभियान के लिए आम जनता को जागरूक करेगी,, जेंडर एंड इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत अभियान उत्तर प्रदेश हेतु बेसिक शिक्षा विभाग, गाजियाबाद में आज नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव जी द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर विकास भवन में किया गया। विगत वर्ष की भांति सत्र 2023-24 में भी राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा भेजी गई नुक्कड़ नाटक टीम जनपद गाजियाबाद में आ पहुंची है। प्रदेश के सभी जनपदों में नुक्कड़ नाटकों की यह श्रृंखला संचालित है। यह नुक्कड़ नाटक टीम जनपद में 30 दिवस रहकर प्रतिदिन दो नाटक सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगी। 30 दिन की अवधि में 60 नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करते हुए यह टीम बालक और बालिका में भेद न करने,शिक्षा के प्रचार- प्रसार एवं निपुण भारत अभियान के लिए आम जनता को जागरूक करेगी। नुक्कड़ नाटक में शिक्षा के प्रति जागरूकता, गीत संगीत, क्विज़ और जनता से संवाद के माध्यम से लिंग भेद समानता और निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों का प्रचार- प्रसार किया जाएगा। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल द्वारा बताया गया कि नुक्कड़ नाटक टीम नगर क्षेत्र, रजापुर, मुरादनगर, भोजपुर और लोनी प्रत्येक ब्लॉक में 6 दिन भ्रमण करेगी।टीम का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है जिसके आधार पर संबंधित ब्लाक के जेंडर नोडल एवं एआरपी टीम के साथ आम जनता को जागरूक करने हेतु उपस्थित रहेंगे ।नाटकों के प्रदर्शन के समय जनप्रतिनिधिगणों को भी समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके द्वारा भी लिंग भेद समाप्त करने और बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील कराई जाएगी। रेड क्रॉस की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग एवं साथी फाउंडेशन से काजल छिब्बर भी उपस्थित थीं।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह राठी, सर्वेश कुमार, जमुना प्रसाद, भूपेश दिनकर, जिला समन्वयक डॉक्टर राकेश, टिंकू कंसल, कुणाल मुद्गल, एस आर जी पूनम शर्मा, देवांकुर, विनीता त्यागी, ब्लॉक जेंडर नोडल कविता, अतर सिंह,प्रीति, मीनाक्षी,मोनिका त्यागी, रिचा मलिक, एआरपी अंजू सैनी शरद भारती, वाणी शर्मा, रेनू चौहान, मनीष कुमार, पवन कौशिक,रेनू चौधरी अरुण कुमार, संजय शर्मा, राजपाल, स्तुति बाजपेई,लता शर्मा,रुचि आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां