फार्मर रजिस्ट्री न कराए जाने से किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि रुकने की संभावना।
संत कबीर नगर,18 फरवरी 2025(सू, ०वि०)। उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान अंतर्गत जनपद में अभी तक कुल 38 प्रतिशत प्रगति हुई है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कुल लक्ष्य 279050 के सापेक्ष 106253 की प्रगति है तहसील खलीलाबाद अंतर्गत 98426 के सापेक्ष 43456 तहसील, घनघटा में 97670 के सापेक्ष 31969 एवं मेहदावल तहसील में 82954 के सापेक्ष 30828 की प्रगति है।
इस योजना अंतर्गत चार मोड में कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें कैंप मोड, सहायक मोड, किसान द्वारा स्वयं एवं जन सुविधा केंद्र के माध्यम से किसानों को अपने भूलेख का पंजीकरण करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाया जाना था वर्तमान समय में कैंप मोड में कोई कार्य नहीं हो रहा है मुख्य कार्य जन सुविधा केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश है कि शासन द्वारा दिनांक 31 मार्च 2025 तक जनपद के समस्त किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री करवाते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने की निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सभी क्षेत्रीय कर्मचारी लेखपाल, कृषि सहायक, पंचायत सहायक की ड्युटिया लगाई गई है जो किसानों को प्रोत्साहित कर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से उनका गोल्डन कार्ड बनवाएंगे। वर्तमान समय में सहायक मोड में शासन द्वारा कार्य किए जाने की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है जिसमें ग्रामीण स्तर पर सरकारी कर्मचारी नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर एवं नौजवान किसानों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कर गांव के किसानों का गोल्डन कार्ड बनने पर जोर दिया जाएगा। इस प्रकार 31 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत किसानों को गोल्डन कार्ड बनाए जाने की निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस अभियान में जो कर्मचारी कार्य करने में अक्षम पाए जाएंगे या उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाए।
टिप्पणियां