छत पर सोने गई युवती का घर से सौ मीटर दूर मिला शव
युवती के गले पर मिले चोट के निशान परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती का शव उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मंगलवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली की जेहटा की रहने वाली पूनम रावत (28) पुत्री राजेंद्र प्रसाद रावत कि का शव घर से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे पड़ा हुआ है। मामले की सूचना पाकर परिजनों सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका पूनम की छोटी बहन नमिता ने बताया की उसकी बहन रात को खाना खाने के बाद सोने चली गई।पिताजी जेहटा चौराहे पर ठेला लगाते हैं। हम कुल तीन बहनें हैं। मैं अस्पताल में काम करती हूं और रात करीब 9 बजे हॉस्पिटल चली गई थी। घर वाले भी रात 11 बजे तक भोजन करके सोने चले गए। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक व्यक्ति ने हमारे जीजा (बुआ के दामाद) को बताया कि पूनम सड़क पर लेटी है। जीजा जब देखने पहुंचे तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
नमिता ने बहन की हत्या की आशंका जाहिर की है। बताया कि जमीन को लेकर हमारा अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। पड़ोसी अक्सर जान से मारने की धमकी देते थे। डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया की राजेंद्र पुत्र शिव नरायन निवासी ग्राम जेहटा थाना दुबग्गा लखनऊ का निवासी है। उनकी बेटी पुनम बीती रात छत पर सोई थी। जिसका शव घर के बाहर मिला है उन्होंने अपनी बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए सुबेश पुत्र राधे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
टिप्पणियां