टेंट कारोबारियों ने मंच पर समस्याओं पर किया मंथन
टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर एसोसिएशन की बैठक
लखनऊ। राजधानी के सर्वोदय नगर स्थित होटल में उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश के टेंट कैटर्स लाइट फ्लावर बैंक्विट हॉल के व्यापारियों के द्वारा महा अधिवेशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन करने की तैयारी है जो सितंबर में होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सुनकेश बताया कि व्यापारियों की गाड़ी यो का चालान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा का लगातार नो एंट्री और लेबर को सवारी बात करके चालान कर दिया और जिला उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बस्ती के डीएम के द्वारा बैंक्विट हॉल और होटल को लगातार सील किया जा रहा है और फायर विगेड के नाम पर या सराय एक्ट को लेकर अभी दो बैंक्विट हॉल और होटल को सील कर दिया जा रहा है।
बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष हरी श्रीवास्तव ने कहा कि इवेंट वालों के द्वारा काम कर कर पेमेंट नहीं कर हैं इनका काम के लिए बंद कर करने की बात रखी और व्यापारी को जीएसटी का बिल अपने पास से काटना पड़ता है। रोबिन ने कहा कि हम लोग अदर स्टेट से माल बुक करते हैं और व्यापारी पैसा भी पूरा ले लेते हैं और समय पर माल नहीं देते हैं और ना ही पैसा वापस करते हैं जबकि पैसा बैंक खाते में लेते हैं उसके बाद उनके चक्कर लगाती रहिए जिसको लेकर हम लोगों के बीच में सहालक की समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि हर जिले के व्यापारियों को कि आप लोग अपने जिले में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक बैठक करें । इसी तरह सभी कारोबारियों ने अपने विचार साझा किये।
टिप्पणियां