मकान विवाद को लेकर किरायेदारों ने की वृद्ध की हत्या
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो भाइयों को किया गिरफ्तार
- हत्या करने के बाद रेनकोट में शव लपेट कर बाइक से ले जाकर गोमती नदी में फेंक दिया था
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने मकान न बेचने के विरोध में वृद्ध की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंका था। वारदात को इस तरह से अंजाम दिया गया था कि लोग से लूट के बाद हत्या समझे। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सिद्धार्थ नरूला ने अपने पिता वीरेन्द्र नरूला की 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जांच किया तो कई साक्ष्य इकट्ठा किया और उसके आधार पर दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान मानकनगर निवासी सुखविन्दर सिंह उर्फ विक्की, अजीत उर्फ टीटू के रूप में हुई है। इनके कब्जे से मृतक की मोटर साइकिल, रस्सी मिली है। पूछताछ में इन लोगों से पता चला कि 14 साल से वह लोग वीरेन्द्र नरूला के यहां किरायेदार थे। अब उसी मकान को कब्जा करना चाह रहे थे, जबकि नरूला उसे बेचने का मन बना लिए थे। घटना वाले दिन नरूला मकान दिखाने के लिए किसी और व्यक्ति को लेकर यहां आए थे। इस बात की खबर लगने पर दोनों भाई वहां पहुंच गये।
उस व्यक्ति के जाने के बाद दोनों भाई वीरेन्द्र नरूला से झगड़ा करने लगे। कहासुनी में धक्का लगने पर वह गिर पड़े तो उन लोगों ने रस्सी से गला कसकर मार डाला। इसके बाद लाश को रेनकोट में लपेटकर मोटर साइकिल में बैठाकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर रायबरेली जनपद से गोमती नदी से शव को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा है कि इन लोगों ने लूट के बाद हत्या दिखाने के लिए अंगूठी और मोबाइल निकाल लिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टिप्पणियां