यूनीक साइंस एकेडमी के छात्र छात्राओं को कराया गया मुंडेरवा चीनी मिल का शैक्षिक परिभ्रमण
बस्ती - यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी रौता बस्ती के सीनियर छात्र व छात्राओं को मुंडेरवा चीनी मिल का शैक्षिक परिभ्रमण चीनी मिल के जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में कराया गया। जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने बच्चो को बताया कि यह मिल मात्र 10 माह में बनकर तैयार होकर चालू किया गया। बच्चों को बताया गया कि गन्ना कैसे किसानों से खरीद कर मिल तक आने के बाद गन्ने के द्वारा उसके रस भी को निकाल कर चीनी बनाने की प्रक्रिया,तथा मिल के बिजली का उत्पादन,बचे अवशेष को भी टेंडर द्वारा बेचकर धन की प्राप्ति की जाती है।इस मिल में सल्फरलेस चीनी बनाई जाती है।जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने बच्चों को बारीकी से मिल की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि समय समय पर बच्चों का शैक्षिक परिभ्रमण कराया जाता है। विद्यालय के शिक्षक दुर्गेश कुमार, विष्णु पाण्डेय का पूर्ण सहयोग रहा।
About The Author

टिप्पणियां