ब्लूमिंगडेल में स्टेम एक्जीविशन एवं कक्षा 9 व 11 का परीक्षा परिणाम घोषित
बदायूं। शुक्रवार को ब्लूमिंगडेल स्कूल में स्टेम एक्जीविशन एवं कक्षा 9 व 11 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्टेम एक्जीविशन के तहत जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। स्कैम प्रदर्शनी के माध्यम से कम्प्यूटर जगत के प्रति अपने रूझान को प्रदर्शित किया। कक्षा 9 व 11 के छात्रों में अपने परीक्षा परिणाम को जानने की उत्सुकता भी चरम पर थी। परीक्षा परिणाम जानने के पश्चात विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयास एवं लगन से सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्चतम अंक प्राप्त किए। सभी सफल विद्यार्थियों को स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने आशीर्वचन देते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्चल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं आदि से बच्चों में अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा मिलती है ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर एकेडमिक हेड़ सौरभ गांगुली, र्कािर्डनेटर अंजला सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियां