सपा नेता पर परिवहन आयुक्त की जमीन कब्जाने का आरोप!
सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज
- एलडीए कर्मचारी की मिलीभगत से जमीन कब्जा करने का आरोप
- डीसीपी बोले कब्जाने की पूरी चेन खंगालेंगे, सपा नेता बोले कोई जमीन नहीं खरीदी
लखनऊ। यूपी के परिवहन आयुक्त आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह के प्लाट पर सपा के पूर्व एमएलसी ने बिल्डर और एलडीए कर्मियों की मदद से कब्जा कर लिया। प्लाट आईएएस की पत्नी के नाम पर है। उन्होंने गोमतीनगर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इसके तहत परिवहन आयुक्त ने पुलिस को बताया है कि उनका पत्नी मीनल सिंह सिंह के नाम पर विनीत खंड में प्लाट है जोकि आजकल नई दिल्ली वसंत कुंज में रहती हैं। पत्नी के नाम पर 1997 में प्लाट एलडीए की तरफ से आवंटित हुआ था। नौकरी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में होने के चलते प्लाट पर निर्माण नहीं हुआ। करीब पांच माह पहले पड़ोसी से जानकारी मिली कि कुछ लोग एलडीए के अधिकारी बताकर प्लाट की बाउंड्री वॉल गिरा दिए हैं और वहां पर लगे पेड़ों को काट दिया है।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि घटना की जानकारी पर एलडीए से जानकारी पर पता चला कि उन्होंने ने इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही इस प्लाट का किसी अन्य को आवंटित भी नहीं किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमित भटनागर नाम के युवक ने ग्राहक बनकर फोन पर प्लाट बिकाऊ होने के लिए फोन किया। जिसके बाद जानकारी हुई कि कुछ लोग प्लाट को कब्जा करना चाहते हैं। जिसके बाद प्लाट बिकाऊ न होने का बोर्ड लगवा दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया है कि एलडीए कर्मचारियों की मदद से ही प्लाट की रजिस्ट्री बिल्डर और सपा नेता के पास तक पहुंची। जिसके बाद ही उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेचने की कोशिश की गई।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन आयुक्त के अनुसार 11 फरवरी को कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल गिरा दी। धनंजय सिंह नाम के युवक ने विरोध कर इसकी जानकारी दी। 12 फरवरी को धनंजय ने बताया कि अविनाश सिंह सिंकू ने प्लाट पर कब्जा किया है। जानकारी पर मौके पर पहुंचा जहां पर फैजाबाद निवासी बिल्डर शक्ति सिंह ने प्लाट के फर्जी कागज तैयार कर प्लाट को खरीदने का प्रयास किया। इसके पीछे सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह है। जिनके दिल्ली आवास पर इसकी योजना बनाई गई। इसमें कुछ एलडीए के कर्मचारी भी शामिल हैं। पीड़ित की शिकायत पर पूर्व एमएलसी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले में पूरी चेन का पता लगायेंगे: डीसीपी ईस्ट
उक्त मामले पर जब तरूणमित्र टीम ने डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि प्रकरण काफी गंभीर है। तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में दोनों पक्षों से जमीन के कागज लिए जायंगे। उनकी जांच कराई जायेगी। जमीन पर कब्जा कैसे हुआ इसकी पूरी चेन और शामिल लोगों का पता लगाया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायगी।
न कोई जमीन खरीदी, न बेची है: उदयवीर सिंह
इस मामले में सपा के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि मैने न कोई जमीन खरीदी है और न बेची है, न इसकी मुझे कोई जानकारी है। अभी तक मुझसे इस मामले में किसी ने भी संपर्क नहीं किया है, जब एफआईआर कॉपी मेरे पास आ जायेगी, तब कुछ कह पाऊंगा।
एलडीए वीसी छुट्टी पर, सचिव का नंबर बंद!
वहीं गंभीर मामले में जब तरूणमित्र टीम ने मौजूदा एलडीए वीसी के सीयूजी मोबाइल नंबर पर बात करनी चाही तो उनके किसी स्टॉफ ने उठाया और बताया कि साहब, छुट्टी पर गये हैं। वहीं एलडीए सचिव का एलॉट मोबाइल नंबर स्विच आफ बताता रहा।
टिप्पणियां