बिहार से बड़ोदरा 55 लाख की चरस ले जा रहे तस्कर को पकड़ा
ट्रॉली बैग में छिपाकर ट्रेन से ले जा रहा था चरस
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने 11 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत मार्केट में करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। बिहार के सिवान दुमका निवासी तस्कर राजेश कुमार ट्रेन में कपड़ों में छिपाकर तस्करी कर रहा था।
तस्कर राजेश ट्रेन से डिमांड के हिसाब से ग्राहकों को सप्लाई करता था। वह छपरा से बड़ोदरा जा रहा था। लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बोगी से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। एसटीएफ के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर राजेश को मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 से पकड़ा गया। वह सीट नंबर-30 पर बैठकर जा रहा था।
राजेश ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से चरस की सप्लाई करता है। उसको यह चरस उसके गांव के बगल में रहने वाला महमूद छपरा रेलवे स्टेशन पर देता था। जिसे कपड़ा रखने वाली ट्राॅली बैग में छिपाकर मांग के हिसाब से पहुंचाता था। इस खेप को उसे बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक को देना था। एक सप्लाई के लिए 50 हजार रुपए मिलते थे।
टिप्पणियां