मनकामेश्वर-बुद्धेश्वर समेत छोटे-बड़े शिवालय सजे-संवरे

मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त व पुलिस टीम के साथ व्यवस्थाओं को परखा

मनकामेश्वर-बुद्धेश्वर समेत छोटे-बड़े शिवालय सजे-संवरे

  • चौक-चौराहों पर खूब बिक रहा बेल पत्र, फूल माला, धतुरा व भांग की पत्ती

लखनऊ। शहर के मनकामेश्वर मंदिर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन है, ऐसे में राजधानी के सभी छोटे-बड़े शिवालयों को फूल माला, बेल पत्र आदि से सजाया और संवारा गया है। बता दें कि इस महापर्व पर चूंकि खासकर मनकामेश्वर मंदिर में काफी शिव भक्तों की भीड़ होती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट रहता है।

इसी कड़ी में मंगलवार शाम को मनकामेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को परखने के लिये खुद मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी पहुंचे। वहां की मुख्य पुजारी महंत दिव्यागिरी ने बताया कि सभी भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है और सादे वस्त्र में मंदिर से जुड़े नागरिक और सेवादार भी महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन को लेकर लगे रहेंगे। 

वहीं पर्व को लेकर शहर के सभी मंदिर स्थलों के बाहर और चौक-चौराहों पर फल, फूल माला, बिल्व पत्र, धतुरा, भांग की पत्ती आदि की खूब बिक्री हो रही है। इसके अलावा शहर के दूसरे छोर पर पारा क्षेत्र स्थित शिवालय बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

ये भी पढ़ें- कोई इक्का, तांगा मनकामेश्वर मंदिर तक नहीं जायेगा...!

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां