कर्नाटक में हर माह 10 किलो राशन गरीब को दे रहें: शिवकुमार

लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से की वार्ता

कर्नाटक में हर माह 10 किलो राशन गरीब को दे रहें: शिवकुमार

  • किया सवाल, बीजेपी ने 10 साल के अपने शासनकाल में देश को क्या दिया बताये
लखनऊ। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कमेटी  अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी ने आज सुरसा का रूप ले लिया है, सरकार बनने के बाद से ही हम कर्नाटक में हर माह 10 किलो अनाज गरीब परिवारों को दे रहे हैं। बोले कि एक करोड़ 20 लाख महिलाओं को 2000 प्रति महीना गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत दे रहे हैं, एक करोड़ 50 लाख परिवारों को हम 200 यूनिट फ्री बिजली गृह ज्योति योजना के तहत दे रहे हैं। प्रदेश के बेरोजगारों को 3000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं। कहा कि हमने शक्ति योजना का वादा किया था जिसमें हम पूरे प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा उपलब्ध करा रहे हैं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो लोग उनसे मिले उन्होंने देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई ,देश में पनप रही नफरत बताया और किसानों ने अपनी दुर्दशा बताई। कहा कि उस दौरान प्रियंका गांधी बंगलुरू आईं और हमसे कहा कि आप लोगों को महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए और ऐसे जन्म हुआ गृह लक्ष्मी योजना का।
 
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने उस हस्ताक्षर किए हुए गारंटी कार्ड को घर-घर में बांटने का काम किया और हमने जनता से वादा किया कि हम सौगंध खाते हैं कि हम जो वादे इस गारंटी कार्ड में आपसे कर रहे हैं उन्हें पूरा करके दिखाएंगे। बोले कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है और यही बात कांग्रेस को दूसरे दलों से अलग बनाती है। मनरेगा की योजना, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार ,भोजन का अधिकार, इसरो, एम्स, आईआईटी, आईआईएम, भेल, भाखड़ा नांगल डैम जैसे अनेकों कार्य कांग्रेस की सरकारों में हुए।
 
भाजपा ने पिछले 10 सालों में इस देश को क्या दिया। कहा कि केंद्र जातीय जनगणना से क्यों घबरा रहा है। आगे कहा कि पूरी तरह से आश्वस्त हैं की 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान कर्नाटक के राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर, प्रवक्ता अभय दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन डा. सीपी राय, नेशनल कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी चित्रा बाथम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सूची विश्वास, डॉ. अलीमुल्लाह खान व प्रियंका गुप्ता मौजूद रहीं। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया