करोड़ों लोगों की सेवा कर स्काउट गाइड ने रचा इतिहास - निदेशक नेशनल हेडक्वार्टर
बस्ती - करोड़ो श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान देकर स्काउट गाइड ने रचा इतिहास, पुण्य के भागी बने, यह विचार नेशनल हेडक्वार्टर भारत स्काउट और गाइड की डायरेक्टर दर्शना पावस्कर ने व्यक्त किया वह स्काउट गाइड सेवा शिविर कार्यालय महाकुंभ भारद्वाज मार्ग मेला क्षेत्र प्रयागराज में सेवा शिविर का निरीक्षण, अवलोकन किया और शिविर के प्रतिभागियों, शिविर को संचालित कर रहे उप नोडल कमलेश द्विवेदी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेश कुमार प्रजापति, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रीति, स्काउट गाइड सेवा शिविर में योगदान कर रहे स्काउट, गाइड, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर, रेंजर जो महाकुंभ के विभिन्न क्षेत्रों, सभी चौराहों, संगम नोज, भारद्वाज थाना, लक्ष्मी द्वार, रोडवेज, रेलवे स्टेशन व अन्य चौराहा इत्यादि स्थानों पर सेवा कार्य कर रहे वालंटियर्स के कार्यों को सराहा, प्रदेश मुख्यालय के स्टाफ के रूप में सहयोगी रहे लीडर ट्रेनर जनपद बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि महाकुम्भ स्काउट गाइड सेवा शिविर प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह एवं प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार के कुशल मार्गदर्शन में महाकुम्भ के एक दिन पहले से लेकर महाकुम्भ की समाप्ति के एक दिन बाद तक अनवरत करोड़ो मेलार्थियों की सेवा, भीड़ नियंत्रण, बीमार लोगों को अस्पताल पहुँचने, अपनो से बिछड़े लोगों को मिलवाने में योगदान देते चले आ रहे हैं।
About The Author

टिप्पणियां