टैक्स वसूली में रुकावट बने आरडब्लूए के पदाधिकारी

टैक्स वसूली में रुकावट बने आरडब्लूए के पदाधिकारी

लखनऊ। बीबीडी ग्रीन के सनब्रीज अपार्टमेंट 1 और 2 में नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर निगम को अपार्टमेंट में कैम्प लगाकर टैक्स जमा करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस कारण न तो नगर निगम का कैम्प लग पा रहा है और न ही यहां के निवासी अपने टैक्स का भुगतान कर पा रहे हैं। इन अपार्टमेंट्स में नगर निगम लोगों को सभी सुविधा अपनी तरफ से मुहैया करा रहा है।  

नगर निगम ने इस मामले में दो बार कोशिश की, लेकिन हर बार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने उन्हें अवरोधित किया। यह मामला तब और गंभीर हो गया, जब नगर निगम की जोन चार की टीम को टैक्स वसूली के लिए कैम्प लगाने से रोका गया। इसके बाद, नगर निगम के जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव ने स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे आरडब्यूए के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

संजय यादव ने कहा है कि इस मुद्दे का समाधान जल्द निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अगर पदाधिकारी नहीं मानते, तो हर निवासी को उसका बिल ब्याज सहित भेजा जाएगा, जिससे उन्हें टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक़ बीबीडी ग्रीन के सनब्रीज अपार्टमेंट 1 और 2 में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है, क्योंकि उन्हें टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम के कैम्प का इंतजार था। 

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का यह रवैया नगर निगम के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि इसके कारण अन्य अपार्टमेंट्स के मुकाबले यह क्षेत्र टैक्स वसूली में पीछे हो सकता है। हालांकि, नगर निगम का कहना है कि उन्हें नियमों का पालन करना होगा और अगर वे इस प्रक्रिया को रुकवाते हैं तो सभी निवासियों को बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केजीएमयू के कब्जे में आई 2.5 एकड़ जमीन केजीएमयू के कब्जे में आई 2.5 एकड़ जमीन
लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को अब राहत की सांस मिली है। स्थान का अभाव झेल रहे केजीएमयू को 2.5...
जेठ पर रेप के प्रयास का आरोप,मुकदमा दर्ज...
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा