रोडवेज बसों का सफर महंगा
चारबाग से कानपुर का किराया जस का तस
लखनऊ। टोल टेक्स की दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। बस के किराये में एक रुपये से तीन रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया बीती रात 12 बजे से लागू हो गया। किराये की नई दरें ईटीएम मशीन में दर्ज करा दी गई है। ताकि सफर के दौरान यात्री और बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर कहासुनी न होने पाए।
लखनऊ के विभिन्न बस अड्डों से रवाना होने वाली साधारण बसों का नया किराया तय कर दिया गया है। वहीं एसी बसों में एक से पांच रुपये तक किराये में बढ़ोत्तरी की गई है। लखनऊ से कई मार्गो पर रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ा। इनमें आलमबाग से प्रयागराज किराया 305 रुपये, इसी प्रकार चारबाग से कानपुर 141, कैसरबाग से रूपेहडीहा 270, कैसरबाग से सीतापुर 130 और आलमबाग से आजमगढ़ 452 रुपये साधारण बसों का किराया जस का तस रहेगा। इन रूटों पर साधारण बसों में किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कहां से कहां तक पहले किराया अब किराया
|
टिप्पणियां