आरएमएल निदेशक ने कार्यशाला का किया शुभारंभ
छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में मिलेगी नई जानकारी
By Harshit
On
- डॉ.सीएम सिंह,डॉ.एके सिंह,डॉ.विक्रम सिंह,डॉ.राजन भटनागर रहे मौजूद
लखनऊ। छात्रों में ज्ञानार्जन बढाने के लिए कार्यशाला की शुरूआत की गयी है। सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एनाटॉमी विभाग में एब्डोमीनल वॉल एनाटॉमी एण्ड इट्स रिलिवेन्स टू करेन्ट सर्जिकल प्रर्स्पेक्टिव विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक प्रो.सीएम सिंह द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिसमें डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह,सीएमएस डॉ. एके सिंह,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह प्रो. राजन भटनागर, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी संकाय सदस्य, रेजिडेन्ट, छात्र उपस्थित रहें। साथ ही एनाटॉमी विभाग में सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस में पंजीकरण किया और सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया।
बता दें कि सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों जैसे-शोध कार्य,छात्रों के व्यवसायिक विकास,चिकित्सीय पेशे से संबंधित मार्गदर्शन, कम्यूनिटी आउट रिच प्रोग्राम कराना। साथ ही बेसिक मेडिकल साइन्स ,क्लीनिकल साइन्स को कोरिलेट करना है। जिससे स्नातक और परास्नातक छात्रों को इसका लाभ मिल सके। वहीं सीएमई के प्रथम प्रवक्ता डॉ विनायक मिश्रा, हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर द्वारा एनाटॉमी ऑफ द एब्डोमीनल वॉल् इन मॉर्डन एरा ऑफ हर्निया सर्जरी विषय पर व्याख्यान दिया।
प्रो. शमरेन्द्र नारायण ने इमेज इन्टरप्रिटेशन इन रेडियोलॉजी अंडरस्टैन्डिंग द बेसिक विषय पर अपने विचार साझा किये। जिसमें बेसिक्स ऑफ इमेंजिग एण्ड इन्टरप्रिटेशन को विस्तार से समझाया। बताया कि किस बीमारी में किस रेडियोलॉजिकल विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए और उसको कैसे इन्टरप्रेट किया जाये। इसी क्रम में सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस के प्रतीक चिन्ह निर्माण के लिए एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मोहक अग्रवाल,द्वितीय सना सईद और तृतीय स्थान पर अमृत राज रहें।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 05:48:59
दिल्ली : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जिसमें रक्षामंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों...
टिप्पणियां