रिटायर्ड जज के बेटे ने कार से कुत्तों को रौंदा
महिला ने दी तहरीर,पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
लखनऊ। गोमती नगर इलाके में रिटायर्ड जज के बेटे ने कार से दो कुत्तों को रौंद दिया। एक कुत्ते की मौत हो गई। एक संस्था की ओर से तहरीर देने के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दो कुत्ते को रौंदने का सीसीटीवी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे दो डॉग सो रहे हैं। ड्राइवर उनके ऊपर जानबूझकर स्विफ्ट कार चढ़ा देता है। आसरा दी हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की ओर से विभूति खंड थाने में तहरीर दी गई है।
संस्था कि अध्यक्ष चारु खरे का कहना है कि घटना में एक कुत्ते की मौत हो गई है। दूसरा बुरी तरह घायल है। इलाज चल रहा है। वाहन चालक रिटायर्ड जज का बेटा है। तहरीर देने के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। चारु खरे ने कहा है कि यह घटना कॉलोनी के 2/138 घर के सामने हुई है। इस घर के लोगों ने हमें जानकारी दी है।
उन्होंने कहा- 2/132 रिटायर्ड जज का मकान है। वो लोग यहां कम रहते हैं। सीसीटीवी में घटना देखने के बाद गाड़ी नंबर आधार पर जांच की तो गाड़ी मालिक का नाम ज्ञानेंद्र शर्मा दिखा। ऐसे में पता चला कि यह गाड़ी रिटायर्ड जज के बेटे की है। वह अपनी पत्नी के साथ सुबह मंदिर भी गया था।
चारु खरे ने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो सीएम योगी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे। वाहन चालक ने दूसरी बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इधर इंस्पेक्टर विभूति खंड सुनील सिंह का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर जांच कि जा रही है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। अगर सभी साक्ष्य सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां