2500 से अधिक अभ्यर्थियों के हुए पंजीकरण
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज और लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ फार्मेसी के संयुक्त प्रयासों से विनम्र खंड, गोमती नगर परिसर में राष्ट्रीय जॉब फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया , जिसमें जेनपैक्ट, लूलू ग्रुप , आदित्य बिरला और टेक महिंद्रा सरीखी 52 कंपनियों के एच.आर. अधिकारियों की उपस्थिति रही और 500 से अधिक अभ्यर्थियों को 3 लाख से लेकर 7 लाख रुपए वार्षिक के जॉब ऑफर दिए गए।
राष्ट्रीय जॉब फेयर में 2500 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किए जिनमें से 900 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। प्रमुख प्लेसमेन्ट में जेनपैक्ट ने 20, आदित्य बिरला ने 33, अड्डा 24/7 ने 16, लूलू ग्रुप ने 10, स्टारटेक ने 33 और टेक महिंद्रा में 30 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर चयनित किया ।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी कंपनियों ने कुल 559 अभ्यर्थियों का चयन किया। जॉब फेयर का उद्घाटन सांसद डॉ. एस.पी. सिंह, डायरेक्टर गरिमा सिंह, निकिता सिंह, डीन डॉ. लक्ष्मी शंकर अवस्थी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया। डॉ. एस. पी. सिंह ने अपने प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से उपस्थित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और यह कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल और नई जानकारी प्राप्त करते रहने से ही हम बेहतर से बेहतर नौकरियों के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणियां