आरडीएसओ ने 56 संविदाकर्मियों को पुरस्कृत किया
By Harshit
On
लखनऊ। रेलवे महिला कल्याण संगठन,आरडीएसओ के द्वारा विश्व श्रमिक दिवस समारोह के क्रम में शुक्रवार को श्रमिकों को सलाम आज का दिन उनके नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कर्मियों के प्रोत्साहन एवं सम्मान के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया तथा 56 आरडीएसओ एवं संविदा कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
आरडब्लूडब्लूए की अध्यक्षा,डॉ. सविता सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि श्रमिक राष्ट्र की रीढ़ हैं और उनके योगदान के बिना किसी भी राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा सकता। वे ट्रेनों के सुचारू संचालन,रखरखाव एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस कार्यक्रम के द्वारा हम इस संगठन के श्रमिकों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह उम्मीद जताई की सभी श्रमिक अपने उत्कृष्ट कार्य जारी रखेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्षा आरडब्लूडब्लूए, अंजू बंसल, वंदना अग्रवाल और श्वेता जैन एवं सचिव शालिनी वर्मा तथा आरडब्लूडब्लूए के कार्यकारी सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोपेश पाण्डेय, मुख्य कल्याण निरीक्षक ने भी कार्यक्रम के कुशल संचालन में अपना योगादान दिया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां