फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे राजनाथ और गडकरी
मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाइओवर से 15 लाख आबादी को मिलेगी राहत
लखनऊ। मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाइओवर का लोकार्पण 14 फरवरी को होगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्य नाथ मौजूद रहेंगे। यहां से वे लखनऊ आउटर रिंग रोड का निरीक्षण भी करेंगे, जो शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
लखनऊ के सबसे व्यस्त और जामग्रस्त इलाकों में से एक मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर चौराहा अब नए फ्लाइओवर की सौगात से राहत महसूस करेंगे। फ्लाइओवर से इंदिरा नगर, मड़ियांव, विकास नगर, जानकीपुरम और अलीगंज के लाखों लोगों को फायदा होगा। वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे, जो शहर के बाहरी ट्रैफिक को डायवर्ट करने और मुख्य मार्गों पर दबाव कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस रिंग रोड से शहर के अंदर यातायात का भार कम होगा और लोग बिना ट्रैफिक की चिंता किए तेज़ी से सफर कर सकेंगे।
टिप्पणियां