गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर खुला ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का है यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन के प्रथम एंट्री (पत्रकारपुरम) की ओर नव-निर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट ओपन हो गया है। यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्री और स्थानीय जनता, रेस्टोरेंट पर 24बाई7 सर्विस में नाश्ता और शाकाहारी स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। रेल यात्रियों को स्वादिष्ट भारतीय तथा चाइनीज व्यंजनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गोमतीनगर स्टेशन परिसर में पुराने रेल कोच को मॉडीफाई कर रेस्टोरेंट के रूप में तैयार किया गया है। यह एक वातानुकूलित रेस्टोरेंट है।
इसी कड़ी में रेस्टोरेंट संचालक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास और लजीज व्यंजनों के साथ-साथ वाई-फाई की भी सुविधा उपलब्ध है। रेल कोच रेस्टोरेंट में एक साथ अधिकतम 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तथा महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग वाशरूम की सुविधा भी उपलब्ध है। रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने ओपेन पार्क एरिया भी बना है।
वहीं इस दौरान रेस्टोरेंट में व्यंजनों का लुत्फा उठा रहे कुछ लोगों से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि एनईआर रेलवे का यह अच्छा प्रयास है और यहां रूटीन व बाहरी यात्रियों के लिये गोमतीनगर और आसपास के भी परिवारीजन खासकर वीकेंड के मौके पर जरूर आना पसंद करेंगे क्योंकि यहां बैठकर खानपान का आनंद लेना एक अलग ही अनुभूति का एहसास कराता है।
टिप्पणियां