पं० शिव हर्ष उपाध्याय शैक्षिक सप्ताह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 24 को
बस्ती - महिला पी जी कॉलेज बस्ती के संस्थापक प शिव हर्ष उपाध्याय की स्मृति में मनाए जा रहे प शिव हर्ष उपाध्याय शैक्षिक सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय के संस्थापक की स्मृति में आयोजित शैक्षिक सप्ताह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रो कविता शाह कुलपति सिद्धार्थ विश्विद्यालय कपिल वस्तु सिद्धार्थ नगर के कर कमलों से खेल कूद गायन वादन, नृत्य ,विश्विद्यालय की परीक्षा में बी ए और एम ए अंतिम वर्ष में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर जनपद के प्राचार्य,शिक्षक,समाजसेवी और महाविद्यालय की पुरातन छात्राएं,वर्तमान में अध्ययनरत छात्राएं और उनके अभिभावकों की उपस्थिति सादर अपेक्षित है।
About The Author

टिप्पणियां