एसीपी ट्रैफिक को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित

अफसरों के मार्गदर्शन में मिली बिगड़ी छवि को सुधारने की प्रेरणा

एसीपी ट्रैफिक को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित

लखनऊ। राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के चलते कई बार कमिश्नरेट पुलिस के यातायात व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले भी किये गए लेकिन यातायात व्यवस्था लगातार विवाद में रही। लेकिन राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के सात मैचों के दौरान बेहतर कानून एवं यातायात व्यवस्था को बनाये रखने की महत्व जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस के जॉइन्ट कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त को दी गई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह ने अपने अथक प्रयासों और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंधन किया गया और आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को उत्पन्न नहीं होने दिया गया। जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
www

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इण्डियन किकेट प्रीमियर लीग के आईपीएल मैचो का भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम आयोजन के दौरान राजधानी में विदेशी दर्शको से लेकर वीआईपी और गैर जनपदों से आये दर्शको की भारी भीड़ की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जॉइन्ट कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी के नेतृत्व में उन्हें दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और प्रायोजित व्यवस्थाओ को अनुपालित करवाते हुए आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार दर्शको को समस्या पैदा नहीं होने दी गई।
 
इस दौरान उनकी सुद्रण व्यवस्था के चलते एक भी सड़क दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया और न ही कोई आपराधिक गतिविधि सामने आई। कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण कार्य को आसानी से किया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए आयोजन के दौरान नियोजन क्षमता उच्च स्तरीय होने के चलते पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंद्रपाल सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...