सारनाथ में पुलिस ने आजमगढ़ के शातिर बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा

सारनाथ में पुलिस ने आजमगढ़ के शातिर बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में आजमगढ़ के शातिर बदमाश को दबोच लिया। शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके से असलहा और बाइक बरामद करने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने पत्रकारों को बताया कि रिंगरोड़ पर सारनाथ पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सिंहपुर अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रात तीन बजे लौट रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार संदिग्ध युवक को देख पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक बाइक मोड़ कर तेजी से अंडरपास की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो युवक ने फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा। सारनाथ पुलिस टीम ने घायल युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान आजमगढ़ निवासी बदमाश विशाल भारती (22)के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह वाराणसी के बेनीपुर अकथा में रहकर शहर में वारदात के बाद फरार हो जाता था। पुलिस अफसरों के अनुसार विशाल शहर में लूट और चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। बदमाश पर चोरी, नकबजनी और 25 आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को चौबेपुर के नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी लेने के बाद अस्पताल में भी बदमाश से पूछताछ की।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप  विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत