यातायात जागरुकता अभियान के तहत ब्लैक स्पॉट बोर्ड लगाकर लोगों को जागरुक किया गया
On
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में यातायात दुर्घटना को कम करने के लिए बनकटिया खलीलाबाद में साइन बोर्ड *सर सलामत तो सब सलामत* (बाइक / स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने) लगवाया गया । यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई गया तथा जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाए गए उनको जागरूक करते हुए छोड़ा गया और हिदायत भी दिया गया कि आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ न गवाए । इस जागरूकता अभियान से खुश होकर स्थानीय लोगों द्वारा यातायात पुलिस संतकबीरनगर का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान का0 सुरेंद्र प्रसाद, का0 अयोध्या साहनी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 17:42:42
बस्ती (भानपुर) - ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए शनिवार को नगर पंचायत भानपुर के जगदीशपुर वार्ड...
टिप्पणियां