ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में हुई इकलौते पुत्र की मौत
By Harshit
On
मलिहाबाद, लखनऊ। निर्माणाधीन एनएचआई मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार युवक जा घुसा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इकलौते पुत्र की मौत से वृध्द मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
एनएच मार्ग 731 लखनऊ हरदोई मार्ग पर कार्य प्रगति पर चल रहा है। गुरुवार को ग्राम जिन्दौर के निकट डिवाइडर पर पेंटिंग का कार्य चल रहा था। जिसके लिये सड़क पर ही पेंटिंग कार्य करने वाले ठेकेदार ट्रैक्टर खड़ा कर रखे थे। दोपहर करीब एक बजे ग्राम रामनगर निवासी सुरेन्द्र पाल (25) अपनी बाइक यूपी 32 जेएस 0592 से रहीमाबाद चौराहे जा रहा था। जिन्दौर के निकट निर्माणाधीन मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी से ले जाकर सीएचसी ले गयी। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक सुरेन्द्र पाल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 05:18:31
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया...
टिप्पणियां