लखनऊ में हर पांच होटल के लिए एक नोडल अवसर नियुक्त
22 जनवरी को अयोध्या कार्यक्रम को लेकर डीएम ने प्रशासन को किया अलर्ट
लखनऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 22 जनवरी 2024 को जनपद अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा होटल ऐसोसियेशन लखनऊ के प्रतिनिधियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त, जनपद अयोध्या के अधिकारियों और आयोजक समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की कार्यक्रम काफी भव्य है जिसके दृष्टिगत जनपद में अत्यधिक लोगो/महानुभावों/अतिथियों का आगमन होना है। जिसके लिए होटेल्स द्वारा अपने अतिथियों से किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाए। आने वाले लोगो/महानुभावों/अतिथियों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराए ताकि वह अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटे। आने वाले अतिथियों को सुखद अनुभव दे, उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की आयोजक समिति द्वारा 5-5 होटलों के लिए एक एक नोडल नियुक्त किए जाए है और प्रत्येक होटलों द्वारा अपने यहां भी एक नोडल बनाना होगा जो आयोजन से संबंधित बुकिंग और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे। होटल के नोडल प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक बुकिंग संबंधित काल्स/जानकारी/बुकिंग कराना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जिन महानुभावों/अतिथियों का आगमन 21 जनवरी की शाम को होगा उनको प्रातः 6 बजे कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करना होगा जिसके लिए होटल्स द्वारा उनको नाश्ता कराकर और पेयजल की व्यवस्था करते हुए प्रस्थान कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जिन महानुभावों/अतिथियों का आगमन हो रहा है उनका होटल्स में पारम्परिक ढंग से स्वागत किया जाए। साथ ही जो होटल्स पिक एंड ड्राप फेसेलिटी उपलब्ध करा रहे है वह अपने ड्राइवर्स की ट्रेनिग कराना सुनिश्चित करा ले।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की होटल के कार्मिको तथा टैक्सी चालको की एक अनिवार्य बैठक/ट्रेनिंग आयोजित कर उन्हे आने वाले आगन्तुको के साथ शिष्ट व्यवहार किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने बताया की कार्यक्रम अवधि के दौरान होटल के कमरो का किराया तर्कसंगत हो इसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक वृद्धि न की जाए। सभी होटल संचालक यह सुनिश्चित कर लेगें कि कार्यक्रम की अवधि के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा लाभ कमाने के उद्देश्य से तो कमरो की एडवान्स बुकिंग तो नही करा ली गयी है। यदि ऐसा पाया जाता है तो इसे वेरीफाई कर ऐसी बुकिंग को निरस्त कर दें। बैठक में अपर आयुक्त श्री रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती श्री राकेश सिंह, नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ श्री सिद्धार्थ, नगर मैजिस्ट्रेट अयोध्या, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्री नवीन चरन, श्री श्याम कृश्नानी, श्री प्रशांत भाटिया सहित सभी प्रमुख होटलो के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारियो ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियां