संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने खुद को मारी गोली

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने खुद को मारी गोली

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम को एक वृद्ध युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम व्यासपुरा निवासी 55 वर्षीय महेश कुशवाहा मुहल्ला पटेल नगर आस्था कान्वेंट वाली गली में पिछले 25 सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं। उनकी पत्नी की द्रोपदी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह गुजरात में रोलिंग फैक्ट्री में काम करते थे। तीन साल से वह घर में रहकर पशु पालन करते थे। शनिवार सुबह पुत्र सूरज ने पिता से कहा था कि वह अपनी चार बीघा खेती स्वयं करेंगे उसे बंटाई पर नहीं जुताएंगे। इस पर पिता पुत्र में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पिता घर से निकल गए थे।

शाम को महेश कुशवाहा घर आए तो पुत्र सूरज और बहू सीमा ने कहा कि खाना खा लें क्यों नाराज हैं। इस पर महेश ने पुत्र सूरज के साथ गालीगलौज कर दी और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद सूरज भी घर से निकल गया। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो ऊपर वाले कमरे से उतरकर बहू सीमा नीचे आई तो ससुर का शव लहुलुहान हालत में कमरे में पड़े थे। कमरे के बाहर तमंचा पड़ा था, जिसके बाद उसने तुरंत पति सूरज को सूचना दी। जानकारी पर सीओ अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और जांच की। सीओ ने बताया कि माथे के बीचों बीच गोली मारकर महेश ने खुदकुशी की है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा
हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान
यूपी में संभव अभियान 5.0 का शुभारंभ