अब नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के 06 केन्द्रों पर बनाए जाएंगे आधार

 

बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 प्लस आयु के आधार पूर्व में सब पोस्ट आफिस उझानी में बनाये जाते थे। वर्तमान में अब इस व्यवस्था का विस्तार होने के फलस्वरूप 18 प्लस आयु के आधार प्रधान डाकघर, सब पोस्ट आफिस उझानी, सब पोस्ट आफिस बिल्सी, सब पोस्ट आफिस इस्लामनगर, सब पोस्ट आफिस सहसवान, सब पोस्ट आफिस दातागंज पर बनाये जाएंगे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां