एनडीआरएफ ने अपनी सतर्कता से टाली बड़ी दुर्घटना

एनडीआरएफ ने अपनी सतर्कता से टाली बड़ी दुर्घटना

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तथा अन्य निर्धारित घाटों पर आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे हैं। आज एनडीआरएफ की टीम ने संगम में एक नाव के पलटने से पांच लोगों को डूबने से बचाया। रविवार को संगम मध्य क्षेत्र में जब श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकराने के कारण नदी में पलट गई तथा नाव पर सवार सभी श्रद्धालु नदी में डूबने लगे।
 
श्रद्धालुओं द्वारा अपने जीवन को संकटग्रस्त देख बचाव के लिए शोर मचा कर तथा हाथ हिला कर सहायता मांगने लगे। मौके पर ही गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगा कर सभी पांचों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे उन्हें एनडीआरएफ मेडिकल टीम द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर राहत प्रदान की गई।
 
उल्लेखनीय है कि, एनडीआरएफ की टीमें मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं तथा किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलते ही पूरी तन्मयता और दक्षता से राहत और बचाव कार्य करती है। इस प्रकार एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों द्वारा घटना स्थल पर किए गए त्वरित्व और दक्षता पूर्ण बचाव कार्य से मेले में आए हुए पांच श्रद्धालुओं के अमूल्य जीवन को बचाया जा सका। साथ ही मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां