राष्ट्रवादी जनसत्ता दल ने अपने ज़िला अध्यक्षों को जनता की सेवा के लिए दी सफारी
राष्ट्रवादी जनसत्ता दल देश का पहला राजनैतिक दल बना : डाॅ. बीपी त्यागी
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने व समाज एवं पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के सुख-दुख में शीघ्र अतिशीघ्र पहुँचने हेतु पार्टी द्वारा समस्त सम्मानित ज़िला अध्यक्षगणों को वाहनों से सशक्त कराये जाने पर अनंत शुभकामनाएँ व हार्दिक बधाई। कहते हैं कि कर भला तो हो भला इसी तर्ज पर राष्ट्रवादी जनसत्ता दल की मुहिम ला रही रंग..और न जाने इसे देख कितनों के चेहरों के उड़ रहे रंग.. "मेरी हिम्मत, मेरा बल, राष्ट्रवादी जनसत्ता दल" वाहनों की चाबी डॉ बी पी त्यागी द्वारा वितरित की गई व हरी झंडी दिखाकर अन्नू त्यागी ने गाड़ियों को रवाना किया। इस अवसर पर श्रीकांत त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अन्नू त्यागी राष्ट्रीय उपाध्याक्ष अभिषेक राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बीपीएस त्यागी यूपी के महासचिव व स्वास्थ्य प्रभारी के साथ सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां