सेवानिवृत्ति आईएएस की पत्नी के हत्यारोपी सीसीटीवी में कैद

वारदात को अंजाम देने के बाद दो संदिग्ध स्कूटी से जाते दिखे

घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हत्यारे दूधिये के जाते ही घर में घुसे थे बदमाश दूसरी पत्नी थीं मोहिनी, चलाती थीं एनजीओ घर में काम करते थे आठ लोग, शनिवार को छुट्टी पर थी मेड

लखनऊ । शनिवार को लखनऊ में सेवानिवृत आईएएस की पत्नी की हत्या हो गई थी। हत्या के बाद लूटपाट भी हुई थी। इस वारदात को हुए चौबीस घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि रविवार को उन संदिग्ध हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दोनों संदिग्ध एक स्कूटी से जाते हुए दिख रहे हैं। इनमें से एक ने हेलमेट लगा रखा है तो दूसरे ने नहीं। स्कूटी का कलर नीला है। वारदात को अंजाम देने के बाद यह कैंट की तरफ भाग गए थे।  इतना सब पता चल पाने के बाद भी अभी तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पायी है।

पुलिस जांच के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी की हत्या करने वाले बदमाश सोसाइटी के बाहर घात लगाए बैठे रहे। जैसे ही देवेंद्र कार से ड्राइवर के साथ वहां से निकले वैसे ही बदमाश सोसाइटी में दाखिल हो गए। सीधे उनके घर गए और घटना को अंजाम दिया। सुबह करीब 7 बजे देवेंद्र घर से निकले थे। उनके निकलने के बाद दूधिया इमरान देवेंद्र के घर दूध लेने आया था। दूधिये के मुताबिक मोहिनी ने उससे दूध लिया और घर के भीतर चली गईं। मतलब तब तक सबकुछ ठीक था। दूधिये के जाते ही तुरंत बदमाश उनके घर पर पहुंच गए।

सुबह करीब 8 बजे बदमाश घर से बाहर निकले। इससे साफ है कि तकरीबन 45 मिनट तक बदमाश भीतर रहे। इसी दौरान उन्होंने मोहिनी की हत्या की और जेवरात आदि लूटे। पुलिस के मुताबिक किचन में दूध रखा हुआ था। गैस जल रही थी। अंदेशा है कि जब मोहिनी दूध गर्म करने किचन में पहुंची और गैस जलाई थी उसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इससे गैस जलती रह गई।देवेंद्र ने जेवर गायब होने की बात कही लेकिन जेवरात कितने के हैं, ये नहीं बता सके हैं। वह मोहिनी की मौत से सदमे में हैं। इसलिए कुछ ज्यादा बता नहीं सके हैं।

अब जब बदमाश पकड़े जाएंगे तब ये साफ हो सकेगा कि लूट कितने की थी। वहीं मोहिनी ने जेवरात पहने थे उनमें से सिर्फ हीरे की अंगूठी बदमाश ले गए हैं। पांच लाख रुपये की ये अंगूठी कुछ महीने पहले देवेंद्र ने मोहिनी को गिफ्ट की थी। परिवार वालों ने बताया कि जब भी देवेंद्र घर से बाहर जाते थे मोहिनी तुरंत घर के सभी दरवाजों को बंद कर लेती थीं। अगर कोई आता भी था तो तस्दीक करने के बाद ही वह दरवाजा खोलती थीं। साफ है कि कोई परिचित आया। तभी मोहिनी ने दरवाजा खोला होगा। अब सीसीटीवी में संदिग्ध बदमाशों की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है। बदमाश जिस रास्ते से भागे है उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
आजमगढ़। जिलाधिकारी की कुर्सी संभालते ही तेजतर्रार आईएएस रविन्द्र कुमार ने पहले ही दिन जनता दर्शन में जनसुनवाई के बाद...
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत