बौद्ध शोध संस्थान में खुशी फॉउण्डेशन के मध्य हुआ एमओयू
कल संस्थान में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
By Harshit
On
लखनऊ। चिकित्सा सेवाओं में जागरूकता लाने के साथ वेलनेस सेक्टर को बढावा देने के लिए एमओयू किया गया। मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान परिसर में संस्कृति विभाग,खुशी फाउण्डेशन,के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। जिसे एमओयू पर संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हरगोविंद बौद्ध संस्थान निदेशक डॉ. राकेश सिंह तथा खुशी फाउण्डेशन के अम्ब्रीश, डॉ. एके द्विवेदी ने हस्ताक्षर किये। वहीं समझौते के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान तथा खुशी फाउण्डेशन मानवता एवं मानवीय मूल्यों के लिए उनके हित के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन संयुक्त रूप से करने के लिए सहमति दर्ज की।
ज्ञात हो कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के लिए किया गया। साथ ही समझौते को कार्य रूप देने के लिए आज यानी कि 28 फरवरी को संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर खुशी फाउण्डेशन द्वारा एक चिकित्सकीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित परीक्षण में आंख का परीक्षण, हृदय का परीक्षण,सीपीआर की ट्रेनिंग, ब्लड प्रेशर की जांच तथा अन्य विभिन्न प्रकार की मौलिक जांचों की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भविष्य में समय-समय पर इस प्रकार की सुविधा संस्थान तथा खुशी फाउण्डेशन द्वारा जन सामान्य को प्रदान की जाएगी। एमओयू में संस्थान के अरुणेश मिश्र, डॉ धीरेन्द्र सिंह, अनुज सिंह, अमरेन्द्र त्रिपाठी एवं जयघोष समेत मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट
14 Dec 2024 08:39:04
नई दिल्ली। कश्मीर के मैदानी इलाके लगातार शुष्क दौर से गुजर रहे थे लेकिन गुरुवार को निचले इलाकों में पहली...
टिप्पणियां