महाकुम्भ: 54 करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अब तक 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नानः मुख्यमंत्री

महाकुम्भ: 54 करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में सोमवार की सायं 4 बजे तक 54 करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर रिकार्ड बनाया है। यह महाकुंभ महाशिव रात्रि तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देकर किस तरह देश की एकता और आर्थिकी को प्रोत्साहित किया जा सकता है, यह महाकुम्भ के अवसर पर सहज ही अनुभव किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुम्भ में अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की पावन डुबकी लगा चुके हैं। अगले 9 दिन तक यह उत्सव इसी रूप में चलेगा। यही भारत की पोटेंशियल है। भारत की आस्था को यदि सम्मान दिया गया होता तो भारत और भी ऊंचाइयों को प्राप्त किया होता।उन्होंने कहा कि 2013 में प्रयागराज कुम्भ में 55 दिन के आयोजन में 12 करोड़ श्रद्धालु आए थे। 2019 में अर्धकुम्भ को हमने कुम्भ के रूप में आयोजित किया, तब लगभग 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार प्रयागराज महाकुम्भ में 45 दिन के आयोजन में बीते 36 दिन में 53 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 35 दिन के अंदर 40 रूटीन के साथ फ्लाइट के साथ ही 700 से अधिक चार्टर उतरे हैं। रेलवे को प्रतिदिन सैकड़ों मेला स्पेशल रेल चलानी पड़ रही है। परिवहन निगम की 14 हजार बसों का बेड़ा चल रहा है। उन्होंने बताया कि 28 से 30 जनवरी तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 28 को लगभग साढ़े पांच करोड़, 29 जनवरी को लगभग आठ करोड़ व 30 जनवरी को ढाई करोड़ श्रद्धालु आए थे। केंद्र व राज्य सरकार ने अपने स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। इंफ्रास्ट्रक्चर-कनेक्टिविटी अच्छी हो, मेले का विस्तार हो, संगम में जल की प्रचुर मात्रा हो। इस पर पहले से एक्सरसाइज की गई। अंततः सारी व्यवस्थाओं व कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में हमें सफलता प्राप्त हुई। सीएम ने कहा कि आस्था को सम्मान देने के साथ इसका इकॉनमिक ऑस्पेक्ट भी महत्वपूर्ण है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
भोपाल। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर...
ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया रवाना हो गए प्रधानमंत्री मोदी
उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी
मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी