बदमाशों ने मुख्य आरक्षी से छीना सरकारी पिस्टल
घटना के चौबीस घंटे के अंदर पिस्टल छीनने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार
By Harshit
On
- राजधानी के थाना गाजीपुर का मामला
लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के मुख्य आरक्षी से उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर भागने वाले तीन बदमाशों को यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों में एक नाबालिग भी है।पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि गाजीपुर के कल्याण अपार्टमेंट के पास सोमवार की देर शाम को मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने मुख्य आरक्षी से उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर फरार हो गये थे।
इस मामले में पीड़ित द्वारा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की जांच में जुटी एसटीएफ की टीम ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से छीनी गई पिस्टल और मोटर साइकिल बरामद की है।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त जानकीपुरम निवासी आकाश मिश्रा, शशांक मिश्रा और एक नाबालिग है। पुलिस ने दोनों अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jul 2025 23:33:27
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
टिप्पणियां