उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण में तेजी लायें: मंत्री

उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण में तेजी लायें: मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत राशन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्यान्न वितरण की सरकारी योजना का लाभ पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में धान और मोटे अनाज की खरीद के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु गहन प्रयास किये जाएं, जिससे किसानों को न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया जा सके।

पात्रों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण में तेजी लायी जाये तथा उज्ज्वला लाभार्थियों के कनेक्शनों को समयबद्धता के साथ आधार लिंक कराया जाये। यह निर्देश खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने गुरुवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।

श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जनपद में निर्मित की जा रही अन्नपूर्णा/मॉडल उचित दर दुकानों का समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी में संलग्न ट्रांसपोर्टरों को उचित दर दुकान तक खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुएं पहुँचाने हेतु निर्देशित किया जाये तथा जीपीएस व मानवीय तरीके से सतत निगरानी के माध्यम से सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये।

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 56 लाख नि:शुल्क सिलेण्डर का वितरण कराया जा चुका है, इसके सापेक्ष लगभग 49 लाख लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की धनराशि का अंतरण किया जा चुका है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण
फिरोजाबाद ,कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को जैन मंदिर के कम्युनिटी हाल में मुख्य अथिति कांग्रेस...
यूपी के 27 जनपदों में गति से बारिश की चेतावनी
आज प्रयागराज में हो रही झमाझम बारिश, लोगों को उमसभरी गर्मी से मिली राहत
25 जिलों में आज राजस्थान में बारिश का अलर्ट
आज बिहार बंद, राहुल गांधी पटना पहुंचे, तेजस्वी के साथ उतरेंगे सड़क पर 
मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन तेज
आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल