मीडिया सलाहकार रहीस सिंह ने किया 'मीडिया मंच' के वार्षिकांक का विमोचन

मीडिया सलाहकार रहीस सिंह ने किया 'मीडिया मंच' के वार्षिकांक का विमोचन

लखनऊ, 28 मई: विगत 26 सालों से अनवरत प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय मासिक पत्रिका मीडिया मंच के वार्षिकांक का विमोचन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार व जाने माने लेखक एवं स्तंभकार डॉ रहीस सिंह ने किया।

इस मौके पर डॉ रहीस सिंह ने कहा कि यह सुनकर अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा कि "मीडिया मंच" (हि.मा.) पत्रिका अपनी पत्रकारिता का 26 वर्षों का सफर पूरा कर 27 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। उन्होंने कहा कि यद्यपि सुचिता की पत्रकारिता का पथ चुनौतियों भरा होता है लेकिन मीडिया मंच ने जिस प्रकार से स्पष्टता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता से परिपूर्ण सफर तय करते हुए पत्रकारिता की है वह इस बात का प्रमाण है कि चुनौतियां कर्मठता को रोक नहीं पाती। मीडिया मंच ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पक्षों को लेकर लोकहित और लोकभावनाओं को समझा और उनका आदर किया और उसके लिए कार्य किया। इसके लिए संपूर्ण मीडिया मंच परिवार बधाई का पात्र है। डॉ सिंह ने "मीडिया मंच" पत्रिका की उत्तरोत्तर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

मीडिया मंच के संपादक टीबी सिंह ने कहा कि पत्रिका ने 26 सालों का सफरपत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखते हुए पूरा किया है। मीडिया मंच ने बतौर लेखक व स्तंभकार देश व प्रदेश के अनेक विख्यात नामों को अपने साथ जोड़ा है।
विमोचन के अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, राजेश मिश्रा व प्रभप्रीत सिंह के साथ मीडिया मंच से जुड़े संपादकीय सलाहकार वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया