मलिहाबाद पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, कमिश्नर से गुहार

मलिहाबाद पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, कमिश्नर से गुहार

मलिहाबाद, लखनऊ। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर क्रेटा कार सवार युवक पर जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायरिंग कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने  उसी दिन मलिहाबाद थाने पर की थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नही दर्ज की थी जिसके बाद कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।

बालागंज थाना क्षेत्र के कैम्पवेल रोड किशोरगंज निवासी संजय मौर्य ने कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह विगत 9 फरवरी की देर रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते मे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टांड़खेड़ा व शारदा नहर के मध्य ग्राम सैंथा निवासी प्रिंस मोर्य ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से उसकी क्रेटा कर यूपी 32 एनए 8546 को ओवरटेक कर उसके ऊपर जान से मारने की नियत से दो राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग से निकली गोली उसकी कार के बोनट में जा धंसी। जिसके बाद वह अपनी जान बचा अपने पैतृक गांव महमदखेड़ा पहुँच डायल 112 पर सूचना दे मलिहाबाद थाने में तहरीर दी।
 
पीड़ित संजय मोर्य ने बताया कि प्रिंस मोर्य के बहनोई लालाबाग निवासी महेन्द्र मोर्य की हत्या 25 जुलाई 2022 को हो गयी थी। जिसमे पीड़ित जेल गया था। जेल से जमानत पर संजय विगत वर्ष 29 फरवरी को जमानत पर छूट कर घर वापस आया है। पीड़ित ने बताया कि प्रिंस मौर्य अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए उसने उसपर जानलेवा हमला किया है। पीड़ित की जब मलिहाबाद पुलिस ने रिपोर्ट नही दर्ज की तो उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाई किये जानें की मांग की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
  फिरोजाबाद,सामाजिक एवं सोशलिस्ट टीम द्वारा नेक कार्य करते हुए सड़कों पर घूमने वाली गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण 
5 माह पूर्व संदिग्ध मौत मामले में जहर से मौत की हुई पुष्टि 
कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का ईनामी गौतस्कर बदमाश गिरफ्तार