महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा जनसैलाब,लोगो ने किया जलाभिषेक
On
बस्ती - महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंजते रहे। आधी रात से देवाधिदेव महादेव पर जल, दूध, दही, मधु से अभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने विल्वपत्र, भांग, धतूरा, गन्ना, बेर, बेल आदि चढ़ाकर पूजन-अर्चन किया। भदेश्वरनाथ मंदिरपर आधी रात से जलाभिषेक होने लगा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहे । डारीडीहा से वाहनों को डायवर्ट किया गया। जिले के अन्य शिवमंदिरों पर भी श्रद्धालु उमड़े। जागेश्वरनाथ, देवरिया शिवमंदिर, कड़र, बेहिलनाथ, भारीनाथ, लोढ़ेश्वरनाथ, गोकुलेश्वरनाथ, थानेश्वरनाथ आदि मंदिरों पर जलाभिषेक के बाद लगे मेले में खरीदारी की। जिले के अधिकांश शिव मंदिरों पर मेला लगा, जहां पर बच्च, बूढ़े, महिलाओं की भागीदारी रही। कई मेले में झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा।
Tags: Basti
About The Author

Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 22:34:43
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
टिप्पणियां