लविवि को पूरे देश में 32वां स्थान
आईआईआरफ ने देश के टॉप 38 सरकारी और 50 निजी लॉ विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की जारी की सूची
लखनऊ। इंडियन इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) में प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों के विधि संकाय ने स्थान हासिल किया है। पहला स्थान एमएमयू अलीगढ़, दूसरा बीएचयू वाराणसी और तीसरा स्थान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ के विधि संकाय को मिला है। लविवि के विधि संकाय ने प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान और राज्य विश्वविद्यालयों में जगह बनाने वाला एकलौता विश्वविद्यालय है।
आईआईआरफ ने देश के टॉप 38 सरकारी और 50 निजी लॉ विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की सूची जारी की है। इसमें यूपी के चार सरकारी व पांच निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के नाम शामिल हैं। सरकारी विश्वविद्यालयों की सूची में प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने स्थान प्राप्त किया है। वहीं निजी विश्वविद्यालयों में लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा, इंटीग्रल विश्वविद्यालय का विधि संकाय, एशियन लॉ कॉलेज नोएडा और तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज मुरादाबाद का नाम है।
आईआईआरएफ ने लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग को मापने के लिए छह मानक तय किए थे। इसमें रोजगार क्षमता, शिक्षण सामग्रियां, संकाय, आधारभूत संरचना, परियोजनाएं एवं विषय समस्या अध्ययन और नवाचार को आधार बनाया गया देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विधि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय को 32वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं एएमएयू को 11वां, बीएचयू 19वां और आरएमएनएलयू को 24वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि बीते वर्ष यानी 2023 में लविवि की 33वीं, आरएमएनएलयू की 23वीं और एएमयू की 10वीं रैंक थी।
टिप्पणियां