रिजल्ट में चमके लखनऊ पब्लिक के बच्चे...!
By Harshit
On
लखनऊ। कक्षा-12 में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा की सुहानी सिंह ने 97.00 प्रतिशत और यहीं की अनुष्का धनंजय पाठक, आम्रपाली शाखा की दिव्या शुक्ला और मो. रहीम खान, गोमती नगर शाखा की वेदान्त मुरारका ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।
कक्षा-10 में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा के किशन तिवारी 97.60 प्रतिशत, गोमती नगर ब्रांच के प्रत्यूष मिश्रा ने 97.40 प्रतिशत और आम्रपाली शाखा की प्रगती सिंह ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एसपी सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रधानाचायार्ओं को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों को यह संदेश दिया कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 14:30:24
पानीपत। हरियाणा पानीपत सिविल अस्पताल की एक महिला फार्मेसिस्ट काे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश के क्रम...
टिप्पणियां